*अनाईठ पोखरा महादलित टोला मंे सेतु केन्द्र का उद्घाटन*
*शिक्षा से ही मिलेगी गरीबी से निजात- श्रीमती कौशल*

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:- स्थानीय अनाईठ पोखरा महादलित टोला में आज नई आशा के नन्हे कदम अभियान के तहत बिहार महादलित विकास मिशन के सौजन्य से सेतु केंद्र का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी श्रीमती करूणा कौशल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेतु केंद्र में 06 वर्ष के ऊपर के नामांकित और ऑनामांकित बच्चे पढ़ेंगे। यहां पढ़ने के बाद वे नियमित रूप से विद्यालय जाएंगे। विद्यालयों से अपना जीवन सॅवारकर समाज और राष्ट्र का कल्याण करेंगे। शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जिससे हर सुख-खुविधा हासिल की जा सकती है। श्रीमती कौशल ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आप लोग इस सेतु केंद्र पर नियमित रूप से सुबह में पढ़ने आईए। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील किया कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से इस सेतु केंद्र में पठ़ऩे भेजें। यहां बच्चों के लिए ड्रेस सहित पाठ्य-सामग्री आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का अभी तक आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है, उनका जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनवाकर विद्यालय से जोड़ा जाएगा।
आप लोग अपने बच्चों को पर ध्यान दें। यहीं बच्चे पढ़-लिखकर आपकी गरीबी मिटाएंगे। आपके बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और डीएम-एसपी बन सकते हैं। अध्यक्षता भीम सिंह भवेश ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उत्प्रेरक मानस कुमार न कहा कि यहंा करीब 50बच्चे अभी अनांमाकित हैं। इन्हें सेतु केन्द्र के माध्यम से स्कूल से जोड़कर शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब सौ परिवारों वाले इस टोला की साक्षरता दर मात्र छः प्रतिशत है। मौके पर अंजली देवी, सोना कुमारी, नेहा कुमारी, जयप्रकाश दास, अमन कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश, सत्यम, कुंदन कुमार सिंह, प्रियांसु रंजन एवं अमन बिहार आदि थे।