किशनगंज : सिमलबाड़ी ब्लाक चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना में 9वीं कक्षा के छात्र का हुई मौत,परिजनों में मातम।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सिमलबाड़ी ब्लॉक चौक के समीप गुरुवार को विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू ट्रैक्टर ने 9वीं कक्षा के छात्र परवेज आलम, पिता-कुर्बान अली को धक्का मार दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। छात्र को आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ रास्ते मे ही छात्र की मृत्यु हो गई। यह सुन परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोग शिक्षक, परिजन को मिली वो सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ परिजनों में मातम का माहौल छाया था। बता दे किशनगंज बहादुरगंज रोड में ट्रक चालक की तेज रफ्तार की लापरवाही के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो रहे हैं। किशनगंज से बहादुरगंज आने जाने वाली प्राइवेट गाड़ी की बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है। अपनी टाइम पकड़ने को लेकर किसी भी मोटरसाइकिल गाड़ी को चकमा देकर तेज रफ्तार में शहर के अंदर भी प्रवेश करते हैं। हालांकि इनकी तेज रफ्तार पर परिवहन विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है।