मेदनीनगर जलापूर्ति योजना का फेज टू यथाशीघ्र शुरू होगा – बीडी राम

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – मेदिनीनगर जलापूर्ति योजना Water Supply Project (मेदिनीनगर फेज-2) जिसका वर्षों से यहां की जनता को इंतजार था अंततः उसकी निविदा प्रकाशित हो चुकी है। निविदा पर अंतिम निर्णय के बाद एवं कार्य आवंटन के पश्चात कार्य प्रारंभ होगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी निविदा में दी गयी है। सुविधा हेतु निविदा की प्रतिलिपि संलग्न की जाती है। आशा की जाती है कि इस प्रोजेक्ट के धरातल पर उतारने के बाद मेदिनीनगर के 24,711 घरों में पानी की आपूर्ति संभव हो सकेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 165 करोड़ रुपए हैं। एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा इसके लिए धन राशि उपलब्ध करायी गयी है। कार्य आवंटन के बाद 2 साल के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है। इससे 1 लाख 23 हजार की आबादी लाभान्वित होगी एवं 24,711 घरों में नि:शुल्क वाटर कनेक्शन देना है। साथ ही साथ 5 साल तक कंपनी द्वारा इसका संचालन एवं रखरखाव (Operation & Menatanance) किया जाएगा। नगर निगम पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।
इसके साथ- साथ Water treatment Plant लगेगा जो 17 मिलियन लिटर प्रतिदिन पानी Treat करेगा पानी store करने के लिए 4 टंकी बनेगी।