अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर पर माँ के हाथो से छुट 9 महीने के बच्चे की मौत…
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर से गिरकर 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई।हादसा उस वक्त हुआ,जब उत्तरप्रदेश का परिवार एस्केलेटर से उतर रहा था।अचानक महिला के हाथों से छूटकर बच्चा सीढ़ियों से गिर गया और गरते ही उसने दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने बच्चे के शव को सिविल अस्पताल भेज पोस्टमार्टम करवाया।मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उन्नाव से अंबाला छावनी पहुंचे एक परिवार के साथ उस वक्त बड़ा हादसा हो गया,जब परिवार कैंट स्टेशन बनी एस्क्लेक्टर से नीचे उतर रहा था।परिवार स्टेशन के बाहर से चंडीगढ़ से पकड़ने की जल्दी में था और इसी जल्दबाजी में महिला के हाथ से 9 महीने का बच्चा छूट गया,जो लुढ़कता हुआ जमीन पर तेजी से गिरा।इसके चलते बच्चे ने मौकेपर ही दम तोड़ दिया।मृतक बच्चे की मां ध्यानी
देवी ने रोते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ में रसोइये का काम करने वाले अपने पति रणजीत के साथ चंडीगढ़ आई थी।अंबाला कैंट स्टेशन पर स्वत:चालित सीढ़ियों से उतरते उसका बेटा प्रियांशु गोद में था,जो छूट गया।वहीं रणजीत के मालिक मनिंदर ने बताया
की यह हमारे घर काम करता है और आज यह परिवार के साथ कैंट स्टेशन पर उतर था और एस्केलेटर से उतरते गिरने से प्रियांशु की मौत हो गई।जांच अधिकारी राजकुमार कैंट रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी व अन्य रेल अधिकारी मौकेपर पहुंचे और बच्चे के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया।वहां उसका पोस्टमार्टम के लिए शव रखा गया है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर