तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में 870 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया,25जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुफस्सिल थाना पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर बेलौरी ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की गई।

सूचना मिली थी कि बेलौरी चौक से नेवालाल चौक की ओर एक ट्रैक्टर में सीमेंट की बोरियों के बीच छुपाकर शराब ले जाई जा रही है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेलौरी ओवरब्रिज के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान सोनू ऋषि (उम्र 24 वर्ष), पिता स्व. जुलमी ऋषि, निवासी खिखरमिनिया, वार्ड संख्या-03, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णिया के रूप में बताई। ट्रैक्टर की तलाशी में कुल 870.120 लीटर विदेशी शराब, 40 बोरी सीमेंट, एक मोबाइल फोन और ट्रैक्टर बरामद हुआ।

पूछताछ में सोनू ऋषि ने शराब तस्करी से जुड़े अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तारी

  • सोनू ऋषि, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. जुलमी ऋषि, सा. खिखरमिनिया, वार्ड नं. 03, थाना मुफस्सिल, पूर्णिया

बरामदगी

  • विदेशी शराब – 870.120 लीटर
  • ट्रैक्टर – 01
  • सीमेंट की बोरी – 40
  • मोबाइल फोन – 01

टीम में शामिल अधिकारी

  • पु०अ०नि० उत्तम कुमार, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
  • पु०अ०नि० नितिन कुमार
  • पु०अ०नि० अरविन्द कुमार सिंह
  • जिला आसूचना इकाई, पूर्णिया
  • सशस्त्र बल, मुफस्सिल थाना

इस संपूर्ण कार्रवाई में मुफस्सिल थाना पुलिस की तत्परता और समन्वय सराहनीय रही। शराब तस्करी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!