84 हायाघाट के निर्दलीय प्रत्याशी तथा केवल सच राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के सहायक संपादक रविंद्र नाथ सिंह उर्फ़ पिंटू सिंह पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला हालत गंभीर।।

गुड्डू कुमार सिंह :-84 घाट विधानसभा क्षेत्र दरभंगा के निर्दलीय प्रत्याशी श्री रविंद्र नाथ सिंह उर्फ पिंटू सिंह जो शुरू से ही समाज सेवी कार्यो से जुड़े रहे हैं। केवल सच मासिक पत्रिका के सहायक संपादक भी हैं ।इनकी छवि क्षेत्र में एक इमानदार समाजसेवी के तौर पर है। वह वर्ष
2020 विधानसभा चुनाव में 84 हायाघाट क्षेत्र दरभंगा से समाजसेवा के मकसद से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए हैं ।इनकी प्रसिद्धि को देखते हुए इस क्षेत्र में इनके विरोधियों में हार के डर का माहौल था और इसी हार जाने के डर के कारण इनके विरोधियों ने षड्यंत्र कर उन्हें चुनाव में जीत से रोकने के मकसद से एवं चुनाव में
बिघ्न डालने के मकसद से कल रात दिनांक 5/11/ 2020 को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा श्री रविंद्र नाथ सिंह उर्फ पिंटू सिंह को जान से मारने के मकसद से गोली मार दी जिसके बाद उनका इलाज दरभंगा के डी एम सी एच में चल रहा है। और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।।