अपराध

*लखीसराय में अपहृत लड़के को 6 घंटे के अंदर किया गया सकुशल बरामद, घटना में संलिप्त 8 अभियुक्त गिरफ्तार*

अमित कुमार/करीब 09:00 बजे रात्री में चितंरजन रोड दक्ष हॉस्पीटल के पास से एक लड़का अंशु कुमार पे० नरेश कुमार उर्फ विनोद कुमार मंडल सा० संतर मुहल्ला थाना लखीसराय जिला लखीसराय को कार से सवार रवि वर्मा एवं सुरज वर्मा तथा 04-05 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर अपरहण कर लिया गया। जिसके संदर्भ में लखीसराय थाना कांड संख्या-160/25 दिनांक-09.04.25 धारा-137 (2)/140 (1)/3 (5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया।

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देशानुसार अनु० पुलिस पदा० लखीसराय के नेतृत्व में अपहृत का बरामदगी एवं अभियुक्तो कि गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। छापमारी के क्रम में अपहरणकर्ता रवि कुमार को कांड में प्रयुक्त वाहन के साथ एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अपहृत अंशु कुमार की बरामदगी हेतु छापमारी जारी रखा गया।

छापमारी के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त रवि कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि इनके पुत्री एवं भाई सुनील वर्मा के पुत्री जो दिनांक-09.04.2025 को समय 10:00 बजे से ही गायब थी जिसका खोजबीन एवं पता स्थानीय मुहल्ला के लोगों से किया तो पता चला कि अंशु कुमार संतर मुहल्ला के सम्पर्क में इनकी पुत्री/भतीजी थी तथा अंशु कुमार का साथी रौशन कुमार धर्मरायचक को इनकी पुत्री को भगाने मे शामिल है तथा इनके द्वारा बिना पुलिस को जानकारी दिये ही अपने 14 वर्षीय पुत्री एवं भतीजी को वापसी हेतु अपने भाई एवं दोस्तों के साथ मिलकर अंशु कुमार का अपहरण कर लिये थे। जिसको अपने दोस्तो को सौप कर पुनः रौशन कुमार सा० धर्मरायचक को उठाने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस के द्वारा इनको चारो तरफ से घेरकर गाड़ी सहित पकड़ लिया गया। इनके दोस्त अफताब एवं ड्राईवर चन्दन को भी पकड़ा गया।

अनु०पुलिस पदा० के नेतृत्व में मो० अफताब से पुछताछ कर ग्राम पथला से अपहृत अंशु कुमार को सकुशल बरामद किया गया एवं पाँच अभियुक्तो को भी अपहृत के साथ पकड़ा गया। तथा इस घटना में शामिल कुल 08 अभियुक्तां को भी गिरफ्तार किया गया। शेष बचे 02 चिन्हित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

जप्त समानो का विवरणीः-

मोबाईल-05, घटना में प्रयुक्त कार

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-

1. रवि वर्मा 2. सुरज कुमार उर्फ बउघु मंडल 3. सुनील प्रसाद वर्मा 4. अखलेश मंडल 5. पंकज वर्मा 6. नीरज कुमार 7. सुरज कुमार सभी सा० पचना रोड संसार पोखर वार्ड न0 17 थाना कैवया 8. मो० अफताब उम्र 25 वर्ष सा० वृंदावन थाना किउल सभी जिला लखीसराय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button