पलासी में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
प्रखंड प्रमुख चिंता देवी सहित विभिन्न कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

अररिया,15अगस्त(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, पलासी प्रखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया। आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास, बिजली कार्यालय में जेई राजेश कुमार, मनरेगा कार्यालय में पीओ मोहम्मद अख्तर आलम, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम, थाना में एसएचओ मिथिलेश कुमार, कौशल विकास केंद्र में मौन सब्बीर अहमद, बीआरसी में बीईओ प्रतिमा कुमारी, हाई स्कूल पलासी में एचएम कुमार रंजीत, कन्या मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में संजय कुमार मांझी, आदर्श मध्य विद्यालय में एचएम मोहम्मद आरफीन, पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर केदार भगत, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष हेम नारायण यादव, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सदानंद मंडल, कुजरी पंचायत भवन में मुखिया मुर्शीद आलम, भीखा में मुखिया आदिल, मजलुसपुर पंचायत भवन में मुखिया प्रभु चंद विश्वास, डेहटी उत्तर में मुखिया राम कृपाल विश्वास, पकरी में संगीता मल्लिक, चहटपुर में मुखिया रूबी शोएब, बलुआ कलियागंज में मुखिया नेहा देवी, और प्रमुख निवास पर पूर्व प्रमुख सदानंद यादव ने तिरंगा फहराया।
इस मौके पर पूर्व बाढ़ आपदा मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशीलकान्त सिंह, बीपीआरओ अखिलेश कुमार, उप प्रमुख मोहम्मद ताहिर, पीटीए आर.के. मालवीय, चंदेश्वर मेहरा, दिलीप कुमार, पूर्व जीप सदस्य इमरान अजीम, पूर्व मुखिया हारून रसीद, जदयू के शाद आलम, कमर आजाद, मोहम्मद अली, शमीम आलम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।