झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

पशुपतिनाथ छठ घाट की युवकों ने की सफाई…

बीएयू कांके (BAU Kanke) परिसर में छठ घाट की हुई सफाई


रांची : बिरसा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी रांची के परिसर स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर के उत्तर स्थित जुमार नदी किनारे पशुपतिनाथ छठ घाट की सफाई नवयुवकों द्वारा जेसीबी मशीन से कराई गई। सफाई अभियान आरवीसी परिसर में रहने वाले अमरजीत पासवान, विशु मंडल और दिलीप उरांव के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान आरवीसी से जुमार नदी पुल जाने वाली सड़़क के दोनों और बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट की सफाई कराई गई। सफाई अभियान दल द्वारा सड़क के दोनों किनारे मेडिकल वेस्ट डंप किए जाने पर कार्रवाई किए जाने का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

सफाई दल में मिथिलेश यादव, कन्हैया पासवान, अंकित राम, विशेष कुमार, सोनू पंडित, रोहित कुमार राम, निखिल सिंह, राकी राम, विनोद राम, आयुष कुमार, राजू कुमार राम, निखिल कुमार पासवान, पंकज गाड़ी आदि शामिल रहे। सफाई अभियान में शामिल लोगों द्वारा बीएयू के सुरक्षा पदाधिकारी को पशुपतिनाथ मंदिर, छठ घाट और नदी किनारे आसपास के अस्पतालों द्वारा मेडिकल वेस्ट डंप किए जाने की जानकारी दी गई।

सुरक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कांके थाना में लिखित शिकायत की कि कांके ब्लाक और अरसंडे क्षेत्र में अवस्थित अस्पतालों द्वारा बड़ी मात्रा में नदी किनारे मेडिकल कचरा डंप किया जा रहा है जो पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। इससे आसपास अवस्थित बीएयू के पशु पक्षी प्रक्षेत्र में महामारी का खतरा उत्पन्न हो सकता है। शिकायत की प्रति आसपास अवस्थित अस्पतालों को भी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button