देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बादल फटने से भारी तबाही दो दर्जन से ज्यादा की मौतें, देश के कई इलाकों में बारिश-तूफान…

जम्मू -कश्मीर में जिला ऊधमपुर के सुद्दमहादेव के पास गौ कर्ण मदिंर पर बादल फटने से काफी तबाही हुई है।सुद्दमहादेव एक प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थल माना जाता है।बतादें कि 24 घंटे के अन्दर देश के मानसून का मिजाज बदला है।देश के कई इलाकों में बारिश और तूफ़ान की खबरें हैं।इससे पहले बिहार में भी बारिश-अंधड़ में दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो गई थीं।ऊधमपुर के सुद्दमहादेव क्षेत्र में बीती रात अचानक बादल फटा और मलबा मंदिर के ऊपर आ गया।आसपास के घर और मदिंर के प्रागंण के साथ-साथ काफी हिस्सा मिट्टी में समा गया।स्थानीय लोग मौके पर बचाव कार्य कर रहे हैं।अभी मलबे के नीचे किसी के दबे होने की खबर नहीं मिली है।उधर,दिल्ली और एनसीआर

में भी बुधवार को बारिश और तेज हवाएं चलीं,मौसम काफी सुहावना हो गया।गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है।राजस्थान के कई इलाकों में तूफ़ान और बारिश का असर जन-जीवन पर पड़ा है।तूफ़ान की वजह से जयपुर में सेना के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।मंगलवार को बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ के पहुंचने से काफी तबाही हुई है।

हजारों लोग बेघर हो गए हैं।यहां बुधवार को छह लोगों की मौत हो गई है।हालांकि, तटीय क्षेत्रों से पहले ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।तूफान के चलते सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।तूफ़ान का भारत के तटीय इलाकों में ज्यादा असर नहीं है।हालांकि मछुआरों को एहतियातन समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है।बतादें कि केरल के तटीय इलाकों और उत्तर-पूर्व में मानसून पहुंच चुका है।

रिपोर्ट-वरिष्ठ पत्रकार 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!