किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : रामपुर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार से 7 लाख 20 हजार रुपये बरामद

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान रामपुर चेकपोस्ट पर शुक्रवार की रात 7 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, बंगाल की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पुलिस ने जब कार सवार व्यक्ति से धनराशि से संबंधित वैध दस्तावेज या प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सका।

इसके बाद पुलिस ने राशि को जप्त कर थाना परिसर में जमा कर दिया और इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। जप्त धनराशि की वैधता की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी चेकपोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!