बिहार में शराबबन्दी के समय से हमेशा शराबी व शराब पकडी जा रही है इसी क्रम में उत्पाद पुलिस ने मुफलिस थाने के लोकसा ब्रहम स्थान से मोतिहारी उत्पाद विभाग ने 60 बोतल नेपाली सौंफी बरामद किया वहीं कारोबारी रंजन सिंह भागने में सफल रहा ।साथ ही मोतिहारी उत्पाद विभाग ने मुफलिस थाना अंतर्गत सरेह से 4 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया जिसमें विरेंद्र राय,बेनीलाल यादव हराज व रामबाबू प्रसाद और जयकुमार महतो बतरौलिया थाना मुफसिल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है।छापेमारी टीम में उत्पाद दरोगा कुलवंत कुमार व सैप जवान शामिल थे उक्त जानकारी उत्पाद दरोगा कुलवंत कुमार ने दी।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 178
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!