प्रमुख खबरें

*मुंगेर के तारापुर में आधुनिक बस स्टैंड के लिए 6.77 करोड़ स्वीकृत – सम्राट चौधरी*

• आधुनिक बस स्टैंड से तारापुर व आसपास के यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेग• सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है एनडीए सरकार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना/ बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुंगेर जिले के तारापुर में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के निर्माण में – 677 लाख यानि छह करोड़ सतहत्तर लाख रुपये की लागत आएगी।

श्री चौधरी ने कहा- योजना का कार्यान्वयन ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से कराया जाएगा और इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बुडको को सौंपी गई है। आधुनिक बस स्टैंड निर्माण से तारापुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए बसों को आधुनिक बनाने, पिंक बस सेवा और युवाओं को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को वाहन खरीदने में सहायता प्रदान करता है। इसके साथ ही हाल ही में सरकार ने त्योहारी सीजन में बस किराए में यात्रियों को छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख रुपये की मंजूरी दी है। और अब मुंगेर के तारापुर में 6 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!