बिहार के बांका जिले के चानन के एसबीआई शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार को 39 लाख रुपए फिल्मी स्टाइल में लूट लिए।घटना सुबह करीब 9 बजे की है।6 अपराधी बैंक में घुसे और गार्ड अशोक चौधरी व चौकीदार रतन पांडेय के सिर में पिस्टल सटा दिया।गार्ड और चौकीदार को अपने कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने उनकी पिटाई की।इसके बाद लुटेरे बैंक के अंदर गए और पिस्टल दिखाते हुए कहा कि किसी ने होशियारी की तो जान से जाएगा।लुटेरे पूरी तैयारी से आए थे। उन्हें पता था कि लॉकर की चाबी किसके पास है।एक लुटेरा सीधे बैंककर्मी सौम्या के पास पहुंचा।उसी वक्त दूसरे ने कहा कि मैम को कुछ मत करना सिर्फ चाबी ले लो।लॉकर की चाबी लेने के बाद लुटेरों ने सभी बैंककर्मियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। बैंक के मैनेजर जितेन्द्र कुमार के साथ अन्य कर्मियों अनुपम पूर्ति, मुनिया देवी, बैंक गार्ड, अशोक कुमार चौधरी, चौकीदार रतन पांडेय और विक्रम कुमार दूबे को बाथरूम में बंद करने के बाद अपराधी लॉकर की ओर बढ़े।लुटेरों ने लॉकर में रखे 33 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उन्होंने CCTV का तार काट दिया और कैमरे से जुड़ी मशीन को तोड़कर उसका हार्डडिस्क निकाल अपने साथ ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे कटोरिया आनंदपुर की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राज बर्धन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।