ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*टी -20 विश्व कप 2022 : छोटी दीपावली पर बड़ा धमाका, हार्दिक-कोहली का विस्फ़ोट, भारत ने पाक को 4 विकटों से* धोया।**

राहुल राय:-ऑस्ट्रेलिया : छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर आज भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज़ में देश को तोहफ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेटों से रौंद दिया। पाकिस्तान से मिले 160 रन के टारगेट को भारत ने आख़री ओवर तक चले मुकाबले में शानदार तरीके से अपने नाम किया। अंतिम बॉल पर भारत को 1 रन की जरूरत थी और विजयी रन अश्विन के बल्ले से निकला। आख़री ओवर में भारत को 16 रनों की दरकार थी, जिसे भारत ने चेस कर लिया। भारत की तरफ से विराट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे क्यों चेस मास्टर माने जाते हैं। उन्होंने शानदार 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए। उनका साथ हार्दिक ने बखूबी निभाया। उन्होंने भी 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

एक समय भारत सातवें ओवर में 4 विकेट गवां कर संकट में था। तब हार्दिक और विराट की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और एक मजबूत पार्टनरशिप कर के भारत की झोली में जीत डाली।

*अंतिम ओवर का रोमांच*

अंतिम ओवर में जब भारत को
16 रन बनाने थे तब पहली गेंद पर पंड्या आउट हो गए। उसके बाद कोहली ने एक छक्का लगाया जो नो बॉल थी। उसके अगले मुफ्त की गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए पर फ्री हीट होने के कारण वो आउट नही हुए। इस गेंद पर कोहली और कार्तिक ने 3 रन दौड़ कर पूरे कर लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!