*शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के निर्देश पर जगह जगह अलाव जलाये गये।*

मंगलवार को 69 जगहों पर जले अलाव ।*
गुड्डू कुमार सिंह जिलाधिकारीश्री कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीब व्यक्तियों के लिए ठंड से सुरक्षा हेतु पर्याप्त जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है। साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में जलाए गए अलाव के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट जिला आपदा शाखा में उपलब्ध कराने को कहा है। विदित हो कि गरीब असहाय व्यक्तियों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर कंबल वितरण का अभियान भी लगातार जारी है ।
पटना सदर प्रखंड के महावीर मंदिर, पटना जंक्शन स्टेशन, कारगिल चौक, आईजीआईएमएस ,हनुमान मंदिर गर्दनीबाग, पीएमसीएच बच्चा वार्ड, रामगुलाम चौक ,बिस्कोमान के पास ,लंगर टोली चौराहा, काकिरावारा मस्जिद के पास हाई कोर्ट मजार के पास बांस घाट इनकम टैक्स गोलंबर पर अलाव जलाए गए।
दनियावां रेलवे स्टेशन टेंपो स्टैंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनियावां आदि।
दानापुर अंतर्गत सगुना मोर दानापुर बस स्टैंड आदि।
खुसरूपुर अंचल अंतर्गत ब्लॉक मोड़ खुसरूपुर स्टेशन, बैकठपुर मंदिर चौराहा ,भूस्कि टेंपो स्टैंड।
इसी प्रकार फुलवारी शरीफ के खोजा इमली, महावीर कैंसर अस्पताल टमटम पड़ाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फुलवारी शरीफ थाना मैं कुल 5 जगहों पर अलाव जले।
इसी तरह पुनपुन अंचल के पुनपुन चौराहा पुनपुन पिंडदान घाट ब्लाक चौराहा पुनपुन मनीष घाट पुनपुन रोड गेट कुल 5 जगहों पर अलाव जले।
पटना सिटीअनुमंडल अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन गुलजारबाग स्टेशन एनएमसीएच अस्पताल गुरु गोविंद सिंह अस्पताल गायघाट आदि में अलाव जले।
मसौढ़ी का स्टेशन परिसर, बस स्टैंड, रेलवे गुमटी के पास इत्यादि में।
पंडारक अंतर्गत जगदीश द्वार बाजार ,दुर्गा स्थान चौक हॉस्पिटल पंडारक आदि। इसी तरह संपतचक विक्रम बिहटा प्रखंडों में भी अलाव जले हैं।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ को शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए अलाव कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।