ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

5 आईपीएस का तबादला,कांतेश मिश्र को मिली औरंगाबाद की जिम्मेदारी

श्रीधर पांडे इस वक्त बिहार में एक बड़ी खबर आ रही हैं।भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे एवं औरंगाबाद एसपी सुधीर पोरिका को मुख्यालय में सन्टिंग बुला लिया गया हैं और इनके जगह 2015 बैच के युवा तेजतर्रार आईपीएस विनय तिवारी को भोजपुर और कांतेश मिश्र को औरंगाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

आपको बताते चले कि गृह विभाग के द्वारा 5 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया हैं जिनमे कांतेश मिश्र को औरंगाबाद, विनय तिवारी को भोजपुर,स्वर्ण प्रभात को नगर एसपी भागलपुर,श्री विनीत कुमार को ग्रामीण एसपी पटना एवं अम्बरीश राहुल को नगर एसपी मध्य पटना की कमान सौंपी गई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!