ताजा खबर

राजनीति में हाशिए पर पहुंच चुके लालू प्रसाद यादव की सोच घटिया: परिमल कुमार

मुकेश कुमार /जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हत्या, अपहरण, घोटाला एवं महिलाओं का अपमान राजद की संस्कृति में शुमार रहा है और यही कारण है कि लालू-राबड़ी शासनकाल को उच्च न्यायालय ने ‘जंगल राज’ का नाम दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी का शासन काल वास्तव में आतंक राज था जिस दौरान मानवता के शर्मसार होने की अनगिनत घटनाएं हुईं।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में महिलाओं की सरेआम बेइज्जती की जाती थी, यहां तक की बहू-बेटियों एवं बहनों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया था। चंपा विश्वास कांड, शिल्पी-गौतम हत्याकांड जैसी अनगिनत घटनाएं सरेआम घटित होती थीं। ऐसा प्रतीत होता था कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार सरकार द्वारा प्रायोजित हों। बिहार के लोग एवं महिलाएं इतनी मजबूर हो गई थी कि राजद के गुंडो के द्वारा किए गए अत्याचार को नियति मान लिया गया था। चारों ओर अंधकार एवं हताशा विद्यमान थे ऐसी स्थिति में हमारे आदरणीय नेता नीतीश कुमार ने सुशासन स्थापित करने का बीड़ा उठाया। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिहार आज हमारे आदरणीय नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के व्यक्तिगत विजन के कारण विकास के नए-नए आयाम छू रहा है।

बिहार का महिला सशक्तिकरण माॅडल न सिर्फ राष्ट्र के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक प्रतिमान बन चुका है। सरकार के द्वारा चलायी गई साइकिल योजना की सराहना यूएनओ ने की एवं हाल के दिनों में अफ्रीकन यूनियन के राष्ट्रों ने भी से साइकिल योजना को अपनाया। नीतीश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया। आज हमारी बेटियां न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि सभी को सुरक्षा देने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। बिहार के लोग हमारे आदरणीय मुखयमंत्री श्री नीतीश कुमार के सिद्धांत एवं महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब सजग हो चुके हैं और सुशासन काल में मसखरेबाजी एवं राजनीतिक फूहड़ता का कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जैसे नेताओं को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। आरजेडी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं राजद अपने महिला विरोधी नीतियों एवं सिद्धांतों से बाज आएं अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की आधी आबादी आरजेडी को राजनीतिक तौर पर सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राजद ने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर दिया एवं महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजद शासन काल में ‘बिहारी’ शब्द गाली का पर्यायवाची बन चुका था जबकि आज हमारे नेता ने अपने विजन के द्वारा बिहार को विकसित बनाने का काम किया, जिससे देश-विदेश में निवास करने वाले बिहारी के प्रति लोगों की सोच बदली और उनका सम्मान बढ़ा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!