अंग्रेजी शराब एवं पिकअप के साथ 5 गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह:– आरा/आरा नवादा थानान्तर्गत कुल 766.8 लीटर अंग्रेजी शराब पिकअप-01, कार- 01 एवं मोबाईल-01 बरामद समय करीब 15:10 बजे अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा नवादा थानान्तर्गत धोबीघटवा मोड़ के पास 01 कार एवं पिकअप से अवैध शराब की तस्करी की जा रही हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आरा नवादा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड / छापामारी कर धोबीघटवा मोड़ से 01 कार एवं 01 पिकअप में ले जाते विभिन्न ब्रांड का 180 एम0एल0 का 3360 बोतल 750 एम0एल0 का 216 बोतल, कुल 766.8 लीटर अंग्रेजी शराब, 01 कार एवं 01 पिकअप को बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभी तक का नाम इस प्रकार है।01. अजय कुमार पिता भिखारी राम सा० + थाना चॉदी जिला भोजपुर 02 धीरज कुमार उर्फ कमलेश सिंह उर्फ कमलेश्वर प्रसाद सिंह सा० + थाना चॉदी जिला भोजपुर 03. अजय कुमार सिंह पिता मुन्द्रिका सिंह सा० + थाना चाँदी जिला भोजपुर 04. सुमीत कुमार पिता रंजीत साव सा० + थाना बख्तियार जिला पटना 05. सुरेश कुमार पिता राजेश्वर प्रसाद सा० कैलानी थाना दावथ जिला रोहतास।तथा इस संबंध में आरा नवादा थाना काण्ड सं0-733 / 2023 दिनांक- 13.10.2023 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया हैं। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई।