*प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज, कहा – नीतीश कुमार का दिया पांच वर्ष टिमटिमाया लेकिन अब उनको हर जगह अंधेरा दिख रहा है: प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान के चकरी पंचायत में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम इसलिए चल रहें है ताकि बिहार की मूल समस्याओं को समझा जा सके। बिहार की समस्या नई नहीं है, ये बहुत पुरानी है और जब पुराना रोग होता है तो उसकी नब्ज आसानी से पकड़ नहीं आती है। उसके लिए बड़े डॉक्टर को दिखाना पड़ता है, व तरह-तरह की जांच की जाती है, ताकि पता चलें की समस्या क्या है? यही जानने के लिए यात्रा कर रहें हैं कि बाकी राज्य कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन बिहार की जो स्थिति थी वो आज भी बनी हुई है। आप ने हर बार वोट दिया हर बार प्रयास किया पर बिहार की हालत पहले से ज्यादा गर्त में चली गई है। बिहार में पहले इतने साल कांग्रेस ने राज किया है, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ फिर बिहार की जनता ने लालू जी को मौका दिया और जंगलराज के बाद पढ़े-लिखे नीतिश कुमार आये लेकिन उनका भी दीपक सिर्फ पांच वर्ष तक टिमटिमाया, उसके बाद उनका दीया भी बुझ गया।


