रेल पुलिस ने बुधवार को साप्ताहिक ट्रेन नेहरालागुण एक्सप्रेस के एसी बोगी से 50 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर एसआइ कृष्ण मोहन सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर साप्ताहिक ट्रेन नंबर 22411 के एसी टू टियर के ए-4 बोगी से यह गिरफ्तारी हुई।यह गांजा चार बैगो में पैक था।इसकी कीमत लगभग एक लाख से अधिक बतायी गई है।बरामद गांजा न्यू कूच बिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था।तस्करों द्वारा आरक्षित सीट के नीचे से गांजा भरा बैग बरामद किया गया।बरामद गाज़ा को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।बता दें कि 31 जनवरी को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से भी रेल पुलिस ने 49 किलो गाजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट मो.साकिब ने बताया कि आरपीएफ को ट्रेन स्काट के दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।जबकि राजधानी सहित मुख्य ट्रेनों की नियमित जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 239
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!