नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन जजों को निलंबित कर दिया है,दो जजों को हाईकोर्ट की विजिलेंस जांच के बाद निलंबित किया गया है,जबकि एक अन्य के खिलाफ सरकारी सामान न लौटाने के चलते कार्रवाई की गई है,खास बात ये है कि एक जज तो पहली पोस्टिंग में ही सस्पेंड कर दी गई हैं,निलंबन की पहली कार्रवाई औद्योगिक और श्रम न्यायालय की जज नीतू जोशी के खिलाफ की गयी है,हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक नीतू जोशी ने देहरादून में पुलिस शिकायत प्राधिकरण में तैनाती के दौरान लिया गया सरकारी सामान नहीं लौटाया था,जांच पड़ताल के बाद आरोप सही पाये जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है ! फिलहाल नीतू जोशी जिला जज ऊधमसिंह नगर कार्यालय से अटैच रहेंगी,वहीँ दूसरी ओर गलत आचरण के चलते दो जजों को सस्पेंड किया गया है,पहली बार पोस्टिंग पासस्पेंडने वाली 2013 बैच की न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्गा के खिलाफ भी निलम्बन की कार्रवाई की गई है,दुर्गा फिलहाल हल्द्वानी में तैनात हैं,सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों हल्द्वानी में हाईकोर्ट की विजिलेंस टीम ने अचानक पहुंचकर जांच पड़ताल भी की थी….!
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह