विपक्ष की गैर मौजूदगी में 03-03-2017 को विधानसभा ने 2016-17 के लिए 8983.5 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित कर दिया।विपक्ष की ओर से न तो कोई कटौती प्रस्ताव दिया गया और न ही कोई वाद-विवाद हुआ।विपक्ष के हंगामा के कारण सदन की दूसरी पाली की कार्यवाही दो घंटे तक नहीं चली।दूसरी पाली जैसे ही शुरू हुई विपक्षी दल भाजपा के सदस्य वेल में आकर उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के समझाने-बुझाने के बाद भी सदन में शोरगुल और हंगामा नहीं थमा,तो उन्होंने सदन की कार्यवाही पौने पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी।फिर कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ देर नारेबाजी करने के बाद भाजपा के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।इसके बाद शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने शिक्षा विभाग की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से सदन को अवगत कराया।इसके बाद वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने वर्ष 2016-17 के 8983.5 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया।अनुपूरक बजट के कुल व्यय में राजस्व मद में 4011.96 करोड़ का प्रावधान है।विनियोजित राशि में राजस्व मद में 4011.77 करोड़ है।कुल पूंजीगत व्यय में मतदेय राशि 4971.54 करोड़ रुपये है।गैर योजना मद में यह राशि 1316. 08 करोड़ है।राज्य योजना में 5628.76 करोड़ रुपये का प्रावधान है।केन्द्रीय योजनागत में 34.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 210
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!