ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला सचिव प्रमुख संघ औरंगाबाद नें बिहार सरकार से झारखंड के तर्ज पर बिहार में भी त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल को बढ़ाने का किया माँग ।

अनिल कुमार मिश्रा-जिला महासचिव प्रमुख संघ औरंगाबाद सह प्रखंड प्रमूख कुटुम्बा धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार के माननीय मुखिया नीतीश कुमार मुख्य मंत्री बिहार सरकार का ध्यान पंचायती राज ब्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया है और कहा है की बिहार में त्रिस्तरी पंचायती राज के समस्त जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है और कोरोना महामारी के चलते अब तक विकास के कार्य संपन्न नहीं हो पाया है और ना ही चुनाव का प्रक्रिया प्रारंभ हो पाया है। जिससे विकास के कार्य पर ग्रहण लग गया है। आगामी पंचायत चुनाव में विलंब होना सुनिश्चित है। ऐसी स्थिति में सरकार के योजनाओं पर तलवार लटक गया है। जबकी इस संकट के घड़ी में आम जनता तक विकास के कार्य को पहुंचाना जनहीत में अति आवश्यक है।

श्री कुमार ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि जब तक आगामी पंचायत का चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाता है तब तक पड़ोसी राज्य झारखंड के तर्ज पर यहां भी त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल को बढ़ा दिया जाय। ताकि आम जनता के हित में ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरे पडे विकास कार्य को सम्पन्न करवाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!