कोडरमा:- जिले के बागीटांड स्टेडियम में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन।।..

उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने किया झंडोत्तोलन
विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित
परेड में जैप ई एवं झांकी में डीआरडीए रहा अव्वल

अभिजीत दीप :- कोडरमा। 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम पर झंडोत्तोलन किया। उपायुक्त श्री रंजन द्वारा सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल एवं एन.सी.सी कैडेट के मार्चपास्ट को सलामी दिये। उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने जिले की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि…

DeGS Computer Basict Training
की शुरूआत:-कोडरमा जिला के बच्चों एवं युवाओं को तकनिकी शिक्षा के तहत बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निः DeGS
Computer Basict Training की शुरूआत की गई है।
वर्तमान समय में समाहरणाय परिसर, कोडरमा सहित प्रखण्ड परिसर, कोडरमा, झुमरीतिलैयाः प्रखण्ड परिसर चंदवारा एवं जयनगर प्रखण्ड परिसर में कुल चार प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ करते हुए संचालन किया जा रहा है। इन सभी केन्द्रों में कुल 2198 बच्चों का पंजीकरण करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों की जिज्ञासा को देखते हुए जन प्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग से अन्य प्रखण्डों में भी DeGS Computer Basict Training की शुरूआत करने की प्रक्रिया की जा रही है। DeGS 2.0 Advanced की शुरूआत की जाएगी।
पुस्तकालयः-जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु नगर परिषद, झुमरी तिलैया क्षेत्र में वाई-फाई एवं कम्प्यूटरयुक्त पब्लिक पुस्तकालय की शुरूआत की गई है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 50 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

Excellent-200 कोडरमा जिला के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत की गई है, जिसमें 1000 अभ्यर्थियों में से प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करते हुए 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है। कोविड काल में भी ऑनलाईन चलाया जा रहा है।

कैरियर मार्गदर्शन-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला – जिला प्रशासन, कोडरमा के तत्वाधान में तीन दिवसीय ‘‘कैरियर मार्गदर्शन सह उन्मुखीकरण कार्यशाला’’ का अयोजन दिनांक 2-10-2021 से 4-10-2021 तक श्रम अधीक्षक का कार्यालय, झुमरी तिलैया, कोडरमा के सभागार में किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिला के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला के वरीय पदाधिकारियों एवं देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा संघ लोक सेवा आयोग, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, न्यायिक सेवा, रेल सेवा, चिकित्सा सेवा, बैंक सेवा, पुलिस सेवा इत्यादि विभिन्न 16 क्षेत्रों में सफल कैरियर बनाने हेतु अपना व्यख्यान प्रदान कर छात्र/छात्राओं को लाभन्वित किया गया।

MIHY App– जिला प्रशासन द्वारा कोडरमा जिला के कुशल श्रमिकों एवं उपभोक्ता के लिए एक प्लेटफार्म के रूप MIHY(May I help You) App की शुरूआत की गई है।
Grievance Redressal System–

जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का ऑनलाईन माध्यम से अनुश्रवण हेतु एक वेब पॉर्टल kodermadm.in की शुरूआत करते हुए शिकायतों का निष्तारण किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला पी.एम.यू दल के सदस्यों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा छात्र/छात्राओं के आगामी मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘‘प्रोजेक्ट रेल’’ की शुरूआत करते हुए प्रथम चरण में जिले के चिन्ह्त 6 विद्यालयों सहित सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों का साप्तिाहिक टेस्ट लेने की शुरूआत की गई है। टेस्ट को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है।
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की दी जानकारीः-
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के तीसरे लहर में कोडरमा जिलान्तर्गत अबतक 46,737 कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के संग्रहृत नमूनों में से 1688 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये, जो कुल संग्रह किये गये नमूने का मात्र 3.5 प्रतिशत है। कुल संक्रमित पाये गये 1688 मरीजों में से 1485 स्वस्थ्य हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के गाईड लाईन के अनुसार 15 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु के शत प्रतिशत बच्चों को टीका दिलाये जाने हेतु जिले में महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, एनजीओ, प्राईवेट स्कूल के शिक्षक विशेष कर सरकारी स्कूल के शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उनके अथक प्रयास एवं जन सहभागिता, से कोडरमा जिला में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण हो सका एवं राज्य में जिला 23वें स्थान से प्रथम स्थान पर पहुंचा। इस महाअभियान में विषेषकर जिला स्तर पर गठित डी0पी0एम0यू0 टीम द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। जिले में 18 वर्ष से उपर के उम्र के 95 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण का कार्य पूर्ण करते हुए राज्य में पहला जिला बना। इस कार्य में मीडिया का सहयोग भी सराहनीय रहा है।
हेल्थ एंड वेलनेस
कोडरमा जिला अंतर्गत 40 स्वास्थ्य उपकेन्द्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस के रूप में उत्क्रमित किया गया है, जिससे सुदुरवर्ती इलाके में ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए शहरी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुमों को भी उत्क्रमित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है।
आवासः-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)* के तहत प्रथम चरण (2016-21) में लक्ष्य 12,066 के विरुध में पूर्ण आवासों की संख्या – 11,082 हो चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कोडरमा जिले को प्राप्त लक्ष्य के 92 प्रतिशत आवास पूर्ण कर लिए जाने के साथ राज्य में पांचवें स्थान पर है।
ग्रामीण विकास (मनरेगा- इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत सरकार के द्वारा कुल निर्धारित मानव दिवस का प्राप्त लक्ष्य 26.05 लाख के विरूद्ध 19.92 लाख मानव दिवस सृजित किया गया, जो लक्ष्य का 86.05 प्रतिशत है। इस वित्तीय वर्ष में मानव दिवस का सृजन में महिलाओं का प्रतिशत 49.85 प्रतिशत है, जो राज्य में प्रथम है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मनरेगा अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदीबाड़ी योजना (पोषण वाटिका), वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मनरेगा पार्क योजना इत्यादि क्रियान्वित की जा रही है।
‘आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम* के तहत कोडरमा जिलान्तर्गत कुल 37507 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कुल 34,697 आवेदन का निष्पादन किया गया है, जो 92.5 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में कोडरमा जिला का द्वितीय स्थान रहा। उन्होंने इस कार्यक्रम में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
जिले के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत कुल 11 ग्रामों का चयन किया गया है। इन ग्रामों का आधारभूत संरचना एवं पारिवारिक सर्वेक्षण कराया गया है, जिसके अनुसार इन ग्रामों का ग्राम विकास योजना तैयार किया जा रहा है, ये सभी ग्राम आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो सकेंगे एवं गाँवों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। साथ ही स्वावलम्बन गांव के तहत मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले के कोडरमा प्रखण्ड अन्तर्गत कोलगरमा पंचायत के बंधौता फुलवरिया गाँव के साथ-साथ अन्य ग्रामों को चयनित कर ग्रामीणों के सहयोग से स्वावलम्बन गांव बनाये जाने की कार्य योजना बनाई गई है।
कल्याणः– वन अधिकार अधिनियम के तहत अबतक 313 लाभुकों के बीच 158.01 एकड़ भूमि वन पट्टे के रूप में दी गई है। इस वित्तीय वर्ष में बेरोजगार युवक/ युवतियों के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की गई है, जिसमें अब तक कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 2,09,93,382/-(दो करोड़ नौ लाख तिरानबे हजार तीन सौ बैरासी) रू0 की राशि वितरण हेतु आवेदनों पर अनुसंशा की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति पशुधन विकास योजना अन्तर्गत कुल 20 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी एवं बत्तख चुजा वितरण का कार्य किया जा रहा है।
समाज कल्याणः-दिव्यांग यंत्र वितरण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला एवं परियोजना स्तर पर कैम्प आयोजित कर 76-ट्राई साईकल, 60-व्हील चेयर वितरण किया गया एवं कुल 189 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गया। साथ ही दिनांक 19-1-2022 को शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को 45 श्रवण यंत्र, 32 बैशाखी, 12 छडी एवं 20 कृत्रिम अंग वितरित किया गया।
मॉडल आँगनबाडी केन्द्र– कोडरमा जिला अन्तर्गत नवाचार गतिविधि के तहत वर्तमान में लोचनपुर, आँगनबाडी केन्द्र को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया गया है। साथ ही पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल बनाने कि प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में नव प्रवर्तन योजना के तहत कुल 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने के साथ-साथ 100 सेविका-सहायिका को प्रशिक्षण दिलाये जाने के निमित कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिले में आंगनबाड़ी से जुडे़ वर्कर को प्रशिक्षित करने हेतु छह दिवसीय टी.ओ.टी. का आयोजन कराया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आई.सी.डी.एस0 केन्द्रों पर बच्चों के अनुकूल वातावरण के निर्माण एवं बच्चों के लिए बेहतर स्कूल स्तर की तैयारी के लिए Pre-Schooling के बच्चों के अनुकूल तकनीकों के बेहतर अनुप्रयोग के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है।
सखी वन स्टॉप सेन्टर
परिवार, कार्य स्थल, एवं समुदाय में निजी या सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक छत के नीचे विधि, चिकित्सा, पुलिस सहायता, परामर्श की सुविधा; अस्थायी आश्रय निःशुल्क उपलब्ध कराया जाने के निमित कोडरमा जिला अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर का संचालन सदर अस्पताल परिसर, कोडरमा में किया जा रहा है। पिछले तीन माह में 17 महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं।
राजस्वः- ई-कोर्ट निस्पादन में इस जिले के राजस्व न्यायालय में कुल 3797 मामले में से 3208 मामले का निस्पादन किए गए, जो 84.48 प्रतिशत है। निस्पादन के मामले में कोडरमा जिला राज्य में द्वितीय स्थान पर है।कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के कुल 84 परिजनों/ आश्रित्रों को अनुदान सहायता प्रदान की गई है। शेष प्रभावितों को अनुदान सहायता प्रदान किये जाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।
पर्यटनः– कोडरमा जिला में पर्यटन को बढावा दिये जाने एवं स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने हेतु जिले के विभिन्न चिन्ह्ति स्थलों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने के निमित पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, फलस्वरूप कोडरमा जिलान्तर्गत तिलैया डैम को राष्ट्रीय स्तरीय महत्व का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा अधिसूचित किया गया है। साथ ही ध्वजाधारी धाम, वृन्दाहा, पेट्रो जलप्रपात, धोड़सीमर मंदिर, चंचला धाम, झरनाकुण्ड सहित कुल 10 क्षेत्रों को भी राज्य एवं स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु अधिसूचित की गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्टस के तहत जीप लाईन (1 कि.मी.) निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है।
निर्वाचनः– निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, कोडरमा एवं उनके पूरे टीम के अथक प्रयास से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021-22 अन्तर्गत 25000 फार्म 6 संग्रहण करते हुए कोडरमा जिला राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही EP Ratio में भी कोडरमा जिला पूरे झारखण्ड में शीर्ष स्थान पर रहा। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कोडरमा जिला के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, कोडरमा को राज्य स्तर से प्रशस्ति-पत्र प्राप्त हुआ है।
कृषि-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 49,633 के विरूद्ध 36,841 लाभुकों को केसीसी का वितरण किया जा चुका है। शेष का केसीसी निर्गत हेतु आवेदन बैंक को भेजा गया है।
जिला पुलिस बल एवं एन.सी.सी कैडैटस द्वारा किया गया मार्चपास्ट
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जैप ई प्रथम प्लाटुन, जैप एफ द्वितीय प्लाटुन, जिला पुलिस कोडरमा प्रथम प्लाटुन, जिला पुलिस कोडरमा द्वितीय प्लाटुन, गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, वन आरक्षी कोडरमा, एन.सी.सी (सीनियर विंग) के द्वारा मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटुन को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मार्चपास्ट में जैप ई प्रथम, जिला पुलिस द्वितीय व एन.सी.सी सिनियर विंग तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10 विभागों के द्वारा निकाली गयी झांकी
26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समारोह स्थल बागीटांड स्टेडियम में 10 विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। डीआडीए, कोडरमा वन प्रमंडल, स्वास्थ्य, सर्व शिक्षा अभियान कोडरमा, परिवहन विभाग, समाज कल्याण, जिला आपूर्ति कार्यालय, कृषि एवं उद्यान, नगर पर्षद/नगर पंचायत कोडरमा एवं मत्स्य विभाग के द्वारा झांकी निकाली गयी। झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभाग को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। झांकी में डीआरडीए विभाग प्रथम, स्वास्थ्य विभाग द्वितीय एवं शिक्षा तृतीय स्थान पर रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना से लाभांवित 10 लाभार्थियों को उपायुक्त महोदय द्वारा चेक प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोडरमा जिले के 15 से 18 वर्ष में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कार्य में, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर बेहतर कार्य हेतु, विधि व्यवस्था संधारण हेतु, लिपिकीय कार्यों हेतु, सरकार की योजनाओं को ऑनलाइन मॉनिटारिंग हेतु, kodermadm.in में जनता के आवेदनों का सर्वाधिक निस्पादन करने हेतु, सरकारी अस्पताल में सर्वाधिक ओ.पी.डी करने वाले चिकित्सक के बेहतर कार्य हेतु उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिप अध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री लोकेश मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


