किशनगंजDistrict Adminstrationपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में बाल विवाह की सूचना पर प्रशासन सक्रिय, मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया गया

किशनगंज,13जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को किशनगंज प्रखंड अंतर्गत नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 में एक बाल विवाह की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को इसकी जानकारी दी गई, जिनके निर्देश पर एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया।

टीम ने जब मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो बाल विवाह की पुष्टि हुई। तत्पश्चात तत्काल प्रभाव से विवाह प्रक्रिया को रोक दिया गया। बच्ची के परिजनों को समझाने के साथ-साथ शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि जब तक बच्ची की उम्र 18 वर्ष पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक उसकी शादी नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में इस प्रकार की कुप्रथाएं न हो, और यदि ऐसी किसी घटना की जानकारी हो तो 1098 या 112 नंबर पर तुरंत सूचना दें।

इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपरवाइजर अंजू कुमारी, स्वयंसेवी संस्था राहत से विपिन बिहारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया है और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध जागरूकता बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!