पीड़ित परिवार को विधायक के पहल पर सौंपा गया 4 लाख रुपये का चेक

मृतक मुन्ना साव की पत्नी रेणु देवी को विधवा पेंशन,इंदिरा आवास,और राशनकार्ड दिया जाएगा-मनोज मंज़िल
गुड्डू कुमार सिंह –भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र के महाबीरगंज गड़हनी में हुई सड़क दुर्घटना में पांचवे मृतक मुन्ना साव के आश्रित को विधायक मनोज मंजिल के पहल पर 4 लाख का चेक सौपा गया। अगिआंव अंचलाधिकारी नें मृतक की पत्नी रेणु देवी को चेक सौपा। ज्ञात हो कि दुर्घटना के दिन विधायक मनोज मंज़िल और आईसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार ने खुद मुन्ना साव जी को अपने हाथों से उन्हें स्ट्रेचर पर उठाके बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से पटना PMCH भेजा था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। मुन्ना अपने पीछे पत्नी औए एक तीन साल के बच्चे को छोड़ कर गए हैं। विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आगे विधायक ने कहा कि आये दिन बलिगांव मोड़ के पास दुर्घटना होती है। अनेको जाने चली जाती है,फिर भी प्रशासन मौन बना रहता है। प्रशासन की सह पर बियर फैक्ट्री की सैकड़ो ट्रकें आधे रोड पर लगी रहती है। जिसके कारण एक साधारण घटना भी बड़ी घटना में तब्दील हो जाती है। यही कारण है कि बीते दिन मैजिक की टक्कर बियर फैक्टरी के खड़े ट्रक में हो गयी जिसमे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी । कुछ दिन पहले गड़हनी प्रखंड के राजस्व कर्मचारी दिनेश सिंह भी यहीं पे दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। कल हुए इस भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 5 हो गयी है। आगे विधायक मनोज मंजिल ने जनता से अपील हुवे कहा कि सड़क यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें। यातायात नियमों का पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही के कारण कई जाने चली जाती हैं। उपस्थित लोगों में भाकपा-माले प्रखंड सचिव रघुवर पासवान,अगिआंव प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,माले नेता भुलेटन पासवान,नागेंद्र यादव,आईसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार,विधायक पीए आनंद कुमार और संजय साजन मौजूद रहे।