District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : एससी/एसटी अत्याचार निवारण एवं मैनुअल स्कैवेंजर अधिनियम पर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, पीड़ितों को 38.55 लाख मुआवजा स्वीकृत

किशनगंज,14अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नियम-1995 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत बैठक से अब तक दर्ज 27 मामलों के 54 पीड़ितों के बीच कुल ₹38,55,700 मुआवजा राशि के भुगतान का अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसके अलावा, 13 अगस्त को मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक भी सम्पन्न हुई।
बैठकों में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), विशेष लोक अभियोजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, समिति सदस्य इन्द्रदेव पासवान, फरजाना बेगम सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।