प्रमुख खबरें

इग्नू का 37वां दीक्षांत समारोह आयोजित।..

दीक्षांत समारोह में समस्त भारतवर्ष में 3,08,585 शिक्षार्थी अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन टी.पी.एस. कालेज शिक्षार्थी सहायता केन्द्र की छा़त्रा वैशाली कुमारी को उप-राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 37वां वार्षिक दीक्षांत समारोह गुरुवार (20 फरवरी, 2024) को इग्नू परिसर, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड. इग्नू मुख्यालय में मुख्य अतिथि थे। दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम ज्ञान दर्शन चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। यह समारोह दिल्ली-पटना सहित देश भर के 36 क्षेत्रीय केन्द्रों में एक साथ आयोजित किया गया था। कुल 3,08,584 छात्रों ने विभिन्न विषयों में डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त किया, जिनमें से 35 छात्रों ने संबंधित विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किये। विभिन्न श्रेणियों में मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिये गये।
पटना क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन टी.पी.एस. कालेज शिक्षार्थी सहायता केन्द्र की छा़त्रा वैशाली कुमारी को उप-राष्ट्रपति द्वारा स्नातकोत्तर मनोविज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वैशाली कुमारी को समाजशास्त्र विज्ञान में निष्णात उपाधि कार्यक्रम ‘मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि’ में योग्यता के आधार पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर ‘प्रो. जी. राम रेड्डी स्मृति स्वर्ण पदक’ प्रदान किया गया।
37वां वार्षिक दीक्षांत समारोह, क्षेत्रीय केन्द्र पटना द्वारा प्रेमचंद रंगशाला, राजेन्द्र नगर, पटना में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा के कुलपति प्रो0 कृष्ण चन्द्र सिन्हा ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे और छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने दशकों से हो रहे इग्नू के विकास पर प्रकाश डाला, देश में हर दरवाजे तक शिक्षा पहुँचाने में इग्नू के प्रयासों की सराहना की, शिक्षा के पारंपरिक और दूरस्थ शिक्षा के तरीके की समानता पर जोर दिया और छात्रों को अपनी साख और क्षमता साबित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे जो भी क्षेत्र चुनें उसमें बेहतर काम करें। कुल 18,075 छात्रों ने डिग्री/डिप्लोमा के लिए अर्हता प्राप्त की। उनमें से 929 छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से इस दीक्षांत समारोह में शामिल होकर अपना डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त किया। मौके पर वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा. अभिलाष नायक ने वर्ष 2023-2024 के लिए क्षेत्रीय केन्द्र, पटना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
**

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!