District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

36वां जिला स्थापना दिवस: विकास, स्वास्थ्य और जनसेवा का उत्सव

स्वास्थ्य शिविर में 72 लोगों की जांच, निःशुल्क दवा व परामर्श का मिला लाभ

किशनगंज,14जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 36वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे जिले में उत्साह, गौरव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर प्रशासन, विभिन्न विभागों तथा आम नागरिकों ने जिले की विकास यात्रा को याद करते हुए भविष्य के लिए नए संकल्प लिए। कार्यक्रम के दौरान जिले के समग्र विकास, जनकल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी पदाधिकारियों ने जिलेवासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

जिला स्थापना दिवस समारोह के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जो आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि शिविर में कुल 72 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान रक्तचाप (बीपी), ब्लड जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। जांच के बाद जरूरत के अनुसार लोगों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा चिकित्सकों ने संतुलित खान-पान, नियमित दिनचर्या और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच को लेकर परामर्श दिया।

जिलाधिकारी विशाल राज ने 36वें जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला स्थापना दिवस हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने के साथ-साथ जनसेवा के कार्यों को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर आमजनों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज और सशक्त जिले की नींव होते हैं।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि जिला स्थापना दिवस जैसे अवसरों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करता है। जांच, दवा और परामर्श के माध्यम से बीमारियों से बचाव की दिशा में यह एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी ऐसी जनहितकारी गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

स्वास्थ्य शिविर में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, डीपीएम डॉ. मुनाजिम सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सभी ने समन्वय के साथ जांच, दवा वितरण और परामर्श की जिम्मेदारी निभाई। शिविर में पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समय पर बीमारी की पहचान होती है और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!