किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : होली पर्व को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

होली को पर्व के तरह मनाएंगे, यह खुशियों का त्योहार है, अपने परिजन व दोस्तों के साथ सुरक्षित होली खेलें: संदीप कुमार

किशनगंज, 22 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, होली पर्व को लेकर सदर थानापरिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर बीडीओ, सदर सीओ व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि होली को पर्व के तरह मनाएंगे। यह खुशियों का त्योहार है। अपने परिजन व दोस्तों के साथ सुरक्षित होली खेलें। विधि व्यवस्था बनाए रखें इसके लिए आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाए। किशनगंज आपसी भाईचारगी के लिए देश मे चर्चित जिलों में जाना जाता है। शराब मुक्त बिहार में शराब बंदी कानून का पालन करें। उन्होंने कहा कि सम्मत को लेकर देर तक पुलिस अधिकारी व जवान चौक चौराहों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। बैठक में वार्ड पार्षद जमशेद आलम, अरविंद मंडल, आशुतोष सरकार उर्फ टुकटुक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!