आज के वी इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स का बेल्ट टेस्ट में 30 परीक्षार्थियों ने बोरिंग रोड के खनक द सोल केंद्र में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डिस्ट्रिक जज जहानाबाद के मो. जावेद अहमद खान सर थे जिन्होंने सारे परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-परीक्षक के रूप में पश्चिम बंगाल के सेंसेई जितेंद्र मंडल मौजूद थे। इस अवसर पर के वी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के मुख्य प्रशिक्षक 14 बार अंतरराष्ट्रीय लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मेकर श्री संजय प्रसाद जी उपस्थित रहे। सौम्या, जया प्रसाद, विजया प्रसाद, ओम राज और प्राची को ब्राउन बेल्ट द्वितीय क्यू बेल्ट प्रदान किया गया। अपूर्व राज पांडे, सूरज कुमार और आदित्या प्रकाश को ब्राउन बेल्ट चतुर्थ क्यू प्रदान किया गया। रजनीश राणा, आफिन जे पालअकुझा और हर्ष राज को पर्पल बेल्ट प्रदान किया गया। प्रेरणा साह, आरुष कुमार को नीला बेल्ट दिया गया। किड्स विला स्कूल एस के नगर के बच्चे विवान, रामाज, आद्या, राशी, अरफान अली को हरा बेल्ट ,आयुष और तातान्या को पीला बेल्ट एवं हर्ष राज पुरुषोत्तम को संतरा बेल्ट प्रदान किया गया। संतरा बेल्ट पाने वाले में आरुषि जालान भी रही। विवांशु, अर्निका और कृष्णा को भी हरा बेल्ट दिया गया। बैजू कुमार , शेवालिनी श्री, दीपांशु गुप्ता और अक्षत कुमार, अमीश कुमार सिन्हा को भी पीला बेल्ट प्रदान किया गया।