ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सिविल सर्वेंट्स द्वारा सेमिनार का आयोजन..

पटना/श्रीधर पांडे, आज बिहार के सिविल सर्वेंट्स के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।पूर्व मध्य रेलवे के सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ताओं में श्री संतोष कुमार राय, आईएएस, श्री मयंक कुमार झा, आईपीएस श्री विजय यादव, आईआरटीएस, राहुल राज आईआरएस, श्री जितेंद्र कुमार आईपीएस, श्रीकांतेश मिश्र, आईपीएस रहे।इस सेमिनार में अभ्यर्थियों ने सिविल सर्विस पास करने के गुर सीखे। छठ के मौके पर वापस आए बिहार के इन सफल अधिकारियों का मकसद अपने अपने राज्य के अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करना है।आगे भी एनएसीएस द्वारा इस तरह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।