ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आज़ाद इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से दूसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन…

किशनगंज आज़ाद इंडिया फाउंडेशन किशनगंज और मलाला फण्ड के सौजन्य से बालिका शिक्षा कार्यक्रम बहादुरगंज के अंतर्गत सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी और इसके प्रति लोगो को जागरूक किया गया और इनकी विशेषताएं बताई गयी।कई सारी सरकारी योजनाएं जो की लोगो के लिए लाभकारी हैं, ग्रामीण इससे अवगत ही नही हैं इसके साथ ही शिविर में 7 गाँव के (मिलिक बस्ती गंगी, दासियाटोली, चिकबारी, चुन्नीमारी, लोहिया कंधार, दमदमा और खरसेल) के 65 अभियर्थी का सरकारी योजनाओं का आवेदन पत्र भरवाया गया।जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन योजना, कन्या विवाह, कन्या उत्थान योजना, परवरिश जैसे योजनाएँ प्रमुख है।इस अवसर पर आज़ाद इंडिया फाउंडेशन की गीतिका शर्मा, मोo, असलम, और ताबेश अख्तर, अलीमुद्दीन, रामनारायण सिंह और अयाज़ अंजुम और प्रखंड पदाधिकारी आवेश आलम के साथ स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!