ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
29 लोगों ने कटाया नाजिर रसीद।।

गुड्डु कुमार सिंह:-गड़हनी। जैसे जैसे नामांकन की तिथि नजदीक आती जा रही एनआर कटवाने वालों की संख्या मे भी कमी होती जा रही है।बतादें कि प्रखंड में गुरुवार को पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए एन आर काटा गया।ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में नौंवे चरण के मतदान 29 नवम्बर को होने वाले है।जिसको लेकर नाजिर रसीद काटे जा रहे हैं।प्रखण्ड नाजीर पंकज कुमार के अनुसार मुखिया पद के लिए 01, सरपंच पद के लिए 01, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10, पंच पद के लिए 05, तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 12, इस प्रकार कुल 29 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाया।