देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मां छिन्नमस्तिके के आगे खुद की बलि चढ़ा दी बिहार का इस सख्स ने…
रामगढ़ झारखंड यहां के रजरप्पा थानाक्षेत्र स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में एक व्यक्ति ने मंगलवार की सुबह पूजा के बाद खुद का गला रेत डाला।आसपास के लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति ने मंदिर में मां छिन्नमस्तिके के आगे खुद की बलि चढ़ा दी।इस घटना के बाद से मंदिर में ताला लगा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।व्यक्ति की पहचान बक्सर बलिहार गांव बिहार निवासी संजय नट(45) के रूप में की गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,संजय को सोमवार से ही मंदिर परिसर के आसपास देखा गया था।मंगलवार सुबह उसने मां छिन्नमस्तिका की पूजा की और फिर मंदिर की परिक्रमा करने लगा।इसी दौरान उसने खुद के साथ लाए कटारी से मंदिर के मुख्य द्वार के पास अपना गला रेत डाला।




