पूर्णिया : सूबे के मुख्यमंत्री ने पूर्णिया सुपौल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण..

विधायक लेसी सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ० सफीना एएन, आईजी विनोद कुमार, डीएम राहुल कुमार और किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशिष भी मौजूद थे।
पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, सूबे के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया सुपौल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।आपको मालूम हो कि हवाई सर्वे के दौरान हेलीकॉप्टर से पूर्णिया के चुनापुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।चुनापुर एयरपोर्ट पर धमदाहा विधायक लेसी सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ० सफीना एएन, आईजी विनोद कुमार, डीएम राहुल कुमार और किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशिष भी मौजूद थे।विधायक लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन लोगों से बाढ़ और राहत की व्यवस्था को लेकर चर्चा की।उन्होंने भी इस इलाके में बाढ़ के कारण हुए फसल छति की जानकारी मुख्यमंत्री को दिया।इस पर मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच कर फसल क्षति का सर्वे करवाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक यहां रुके और उसके बाद सुपौल के लिए रवाना हो गए।इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।