ब्रेकिंग न्यूज़

24604 वायल रेमडेसिविर का कोटा बिहार को आवंटित करने हेतु केन्द्र को धन्यवाद

 पियूष गोयल, वाणिज्य मंत्री से दूरभाष पर बात कर बिहार को 300 एमटी प्रति दिन आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु आग्रह- सुशील मोदी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने भारत सरकार के रेल एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल से दूरभाष पर बातचीत कर आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 300 एमटी आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। पिछले सात दिनों में बिहार को बोकारो और जमशेदपुर से मात्र 310 एमटी आक्सीजन की आपूर्ति हो पायी है।

श्री मोदी को गोयल ने आश्वस्त किया कि 6722 एमटी आक्सीजन का आवंटन 20 राज्यों को किया गया है, उसमें बिहार को भी शामिल किया जा रहा है।

श्री मोदी ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख भाई मांडविया को धन्यवाद दिया जिनके हस्तक्षेप से बिहार को 3० अप्रैल तक के लिए रेमडेसिविर इंजेक्सन की 24604 वायल पांच कम्पनियों से आवंटित की गई है। श्री मनसुख भाई ने आश्वस्त किया है कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होने दी जाएगी।

श्री मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के नेता दवा दुकानदारों को धमकी देकर रेमडेसिविर इंजेक्सन बड़ी संख्या में देने का दबाब बना रहें हैं ताकि उन्हें अपने समर्थकों को वितरित किया जा सके। उन्होंने दवा दुकानदारों से अपील की है कि वैसे लोगों के बारे में सूचना दें जो दवा की किल्लत एवं कालाबाजारी कर रहें है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!