*29 करोड़ 59 लाख रुपये से होगा मधौल से रोहुआ तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण– सम्राट चौधरी*
• मधौल (एनएच-77) से रोहुआ तक 5.350 किमी लंबी सड़क पर चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य
• योजना सात निश्चय-2 सुलभ सम्पर्कता के तहत संचालित, क्षेत्रीय आवागमन और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।
• लालू-राबड़ी राज के ‘गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा’ वाले दौर से बाहर बिहार, सूबे में विश्वस्तरीय शानदार सड़कों का विशाल नेटवर्क
त्रिलोकी नाथ प्रसाद ।बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पथ प्रमडल मुजफ्फरपुर अंतर्गत मधौल से रोहुआ तक 5.350 किमी सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। सात निश्चय-2 सुलभ सम्पर्कता योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाली इस परियोजना पर 2959.61 लाख यानि 29 करोड़ 59 लाख 61 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस स्वीकृति के तहत मधौल (एनएच-77) – सुस्ता – माधोपुर (एनएच-28) – शेरपुर – मिठनपुरा – बेला इमली चौक – रोहुआ पथ के किमी 1.00 से 4.00, 6 (पी.), 7 एवं 8 (पी.) (कुल लंबाई 5.350 किमी) में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा।
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल संख्या-01, मुजफ्फरपुर को कार्य कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो तथा इसकी मासिक वित्तीय एवं भौतिक प्रगति रिपोर्ट विभाग को भेजी जाए।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सड़कों के अधोसंरचना के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है। वर्ष 2005 की तुलना में बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है। लालू-राबड़ी राज के ‘गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा’ वाले दौर से निकलकर आज बिहार में शानदार और मजबूत सड़क नेटवर्क बना है, जो पूरे देश में मिशाल है।