प्रमुख खबरें

2025 में 225 – फिर से नीतीश” का संकल्प साकार करें – ललन सर्राफ

जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में बोले जदयू के वरिष्ठ नेता

मुकेश कुमार/ जनता दल (यूनाइटेड) व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का एकदिवसीय जिला महासम्मेलन सह कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम प्ररीता हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड, दरभंगा रोड एन.एच. 57, मैठी चौक, गायघाट बिहार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ थे। अध्यक्षता जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री विनोद साह ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता सत्यनारायण साह ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जदयू की प्रदेश महासचिव श्रीमती कंचन गुप्ता, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार निराला, जदयू के महानगर अध्यक्ष श्री अनुपम कुमार की उपस्थिति रही। इनके अलावे कार्यक्रम में जदयू नेता श्री नगीना चौरसिया, श्री बिनोद गुप्ता, श्री सुजित पाठक, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजित कुमार निराला, श्री अरुण कुमार सिंह, तिरहुत संगठन प्रभारी श्री रामकुमार शाह, जिला उपाध्यक्ष श्री अभिषेक चौधरी, मीडिया प्रभारी श्री राजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद, श्री जय कुमार शाह, जिला महासचिव श्री अरविंद कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री संत कुमार, श्री राकेश चंदन सम्राट, मो. इरफान, जिला सचिव डॉ राजकिशोर शाह, श्री अभय कुमार दास, जिला संगठन मंत्री श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, श्री राजू कुमार, कोषाध्यक्ष श्री समरजीत कुमार मोदी, प्रखंड अध्यक्ष श्री अनिल शाह (सकरा), श्री गोविंद कुमार (मुरौल), श्री नुनु गुप्ता (गायघाट), श्री रघुवीर शाह (मीनापुर), श्री मोरध्वज साह (बोचहां), श्री प्रमोद कुमार गुप्ता (बांदरा), श्री ध्रुव गुप्ता (साहिबगंज), श्री मुन्ना वर्मा (पारू), रिंकी कुमारी (कांटी), श्री राजीव रंजन गुप्ता (औराई), श्री रामनाथ शाह (कुढ़नी) सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे। धन्यवादज्ञापन श्री रंजीत चौधरी ने किया। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अन्य नेताओं ने श्री ललन सर्राफ को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में जदयू के वरिष्ठ नेता श्री ललन सर्राफ ने कहा कि ये हमलोगों का सौभाग्य है कि हमलोग युगपुरुष श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। वे सच्चे अर्थों में नए बिहार के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में राज्य और केन्द्र के समन्वय का बेहतरीन उदाहरण हमें देखने को मिल रहा है। मोदी-नीतीश की करिश्माई जोड़ी के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन की सरकार हर दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। बिहार को केन्द्र से 60 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिला है। इस तरह पाँच वर्षों में बिहार को केन्द्र से तीन लाख करोड़ रुपये मिलेंगे और राज्य के विकास की गति और तेज होगी।

श्री ललन सर्राफ ने कहा कि प्रगति यात्रा के रूप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार की 15वीं यात्रा की है, लेकिन देखा जाय तो उनके नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों का हर दिन प्रगति का साक्षी रहा है। ऐसे कर्मयोगी मुख्यमंत्री के हाथों में हमें फिर से बिहार की बागडोर सौंपनी है और “2025 में 225 – फिर से नीतीश” के संकल्प को साकार करना है।

कार्यक्रम में श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री धनजी प्रसाद, श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया आदि ने विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इस क्रम में पार्टी की विचारधारा, नीतीश सरकार की 20 वर्षों की उपलब्धियां, संगठन की मजबूती और विस्तार, बूथ तक प्रकोष्ठ की उपस्थिति तथा विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुँहतोड़ जवाब देने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!