पूर्णिया में मिले 2100 आवेदन, सभी आवेदनों पर होगी कार्रवाई, मिलेगी मोबाइल पर सूचना : विजय कुमार सिन्हा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पूर्णिया : माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री विजय कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित भूमि सुधार जन कल्याण संवाद में 2100 आवेदन आए हैं। सभी आवेदनों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमलोगों से मिले आवेदनों को कंप्यूटर पर अपलोड कर सभी पीड़ितों के मोबाइल पर क्रमवार कार्रवाई की सूचना दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने कहा है कि संवाद में उदाहरण के तौर पर अंचलवार दो–दो, तीन–तीन शिकायतों को उठाया गया है और अधिकारियों के समक्ष उनकी परेशानी सुनी गई है। बाकी मिले सभी आवेदनों पर भी गंभीरता से कार्रवाई होगी और रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी। यहां मिले सभी मामलों की 14 जनवरी के बाद फिर से समीक्षा भी की जाएगी। शिकायत लेकर आनेवाले लोगों को धैर्य रखना है। डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य लोगों की परेशानियों को दूर करना है। इसीलिए ठंड के बावजूद राजस्व विभाग की टीम प्रधान सचिव श्री सीके अनिल के नेतृत्व में मुस्तैद है।


