किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीपीएस शतरंज में 253 खिलाड़ी हुए शामिल

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 253 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक तथा संघ के उपाध्यक्ष आसिफ इकबाल एवं प्राचार्या फरहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से किया

किशनगंज, 13 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शहर के हलीम चौक, पुराना खगड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 253 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक तथा संघ के उपाध्यक्ष आसिफ इकबाल एवं प्राचार्या फरहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के तर्कशक्ति को विकसित करने वाला यह एक बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय खेल है। अतः विद्यालयों में इस खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता को वर्ग 1 से लेकर 8 तक बालक-बालिका सहित कुल 14 विभागों में विभाजित कर संपन्न कराया गया। अपने-अपने विभागों में नसत, मो. अली, मो. शम्स, सरताज, जाहिर, अबू रेहान, शाहीदुल, अरबाज, माही, जिया, जाहीन, शदमा, अमैरा एवं बुशरा चैंपियन घोषित हुए। वहीं इरशाद, रिहीद, सैउद, तहसीन, साबील, शब्बीर, आमीर, जैश, फरीहा, अहाना, रिद्धि, रूहानी, निसहत, फरहत एवं फातमा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि तौसीफ, अजहर, इकबाल, वसीम, तबरेज, मो. एखलाक, नूर, जीशान, तफीदा, सदफ, सुहाना, आयेशा, फात्मा, शीफा एवं आफिया को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। विद्यालय के निर्देशक आसिफ इकबाल ने कहा कि अगले किसी दिन सभी विभागों के शीर्ष विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा तथा इन विजेताओं सहित सारे प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!