शैक्षिक सेमिनार सह शिक्षक महासम्मेलन हुआ सम्पन्न* *चुनावी वादों को पूरा करे महागठबंधन सरकार*- *प्रदेश अध्यक्ष*

बांका : टेट एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ( गोपगुट ) के तत्वावधान में प्रस्तावित शैक्षिक सेमिनार सह शिक्षक महासम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह ने की मुख्य अतिथि टेट एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक जी ने शिक्षकों की भूमिका पर कहा कि शिक्षक शब्द ही विशिष्ट है और इसकी भूमिका की व्याख्या अनंत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन नित्य नई सरकार के शिक्षकों को काफी उम्मीदे है तथा अब समय आ गया है कि महागठबंधन सकार शिक्षकों से किए वादों को पूरा करते हुए सभी शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति पूर्ण वेतनमान, सहायक शिक्षक- राज्य कर्मी का दर्जा, समान सेवा शर्त स्थानांतरण एवं पुरानी पेंशन को अविलंब बहाल करे। इसी कड़ी में कल के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान की काम करने वाले शिक्षकों वेतन बढ़ाएंगे का स्वागत करते हुए कहा की वेतन बढ़ोतरी नहीं महागठबंधन चुनावी घोषणा के अनुरूप पूर्ण वेतनमान से कम कुछ भी मंजूर नही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन द्वारा शिक्षकों के न्यायोचित मांगों पर राज्य स्तरीय स्थिति से शिक्षकों को अवगत कराते हुए बकाए अंतर वेतन के भुगतान नहीं होने एवं समय वेतन नहीं मिलने के लिए सरकार सहित अफसरों के लालफीताशाही को जिम्मेवार ठहराया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखण्ड प्रमुख शंभूगंज श्री सुमन कुमार सुमन ने ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा माननीय जिला पार्षद श्री विश्वजीत दिपांकर ने शिक्षकों की महत्ता और विशेष रूप से पात्रताधारी शिक्षकों के आने से शिक्षा व्यवस्था में आए सकारात्मक परिवर्तनों का उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी शंभूगंज श्री आमोद कुमार ने शिक्षकों के बेहतर कार्य संस्कृति की सराहना की और इसे बेहतरी के लिए शिक्षकों को अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु शेखर गुड्डू वरीय जिला उपाध्यक्ष बांका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश सचिव श्री हिमांशु शेखर मिश्र महासचिव अनुज कुमार यादव कौशल किशोर झा, दिव्यानी कुमारी एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप हैदर अली कौशलेश कमल , गुलाम यजदानी विवेकानंद झा, विक्रम, नीरज पाठक, संतोष कुमार, संजू, प्रीति, कंचन, प्रदीप, सचिन कुमार, राम कुमार, हैदर अली,मनोज, राजा-रंक, उपेंद्र, रवि आजाद, रवि कुमार, दयानंद, निर्भय, मुदस्सर, शाबीर,सचिन, विवेक, ललन एव अन्य सैंकड़ों शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।