देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

200 प्रति किमी घंटे की स्पीड से टकराया था तूफान, बिजली पोल के गिर जाने के चलते करीब डेढ़ करोड़ घर अंधेरे में….

अमेरिका के फ्लोरिडा से तूफान इरमा के गुजरने के बाद अब बर्बादी की तस्वीर साफ होने लगी है।राहत और बचाव के साथ नुकसान के आकलन का काम शुरू हो गया है।कैरेबियाई क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद इरमा रविवार को फ्लोरिडा कीज से टकराया था।इसके बाद फ्लोरिडा के कई शहर इसकी चपेट में आ गए थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों बिजली पोल के गिर जाने के चलते करीब डेढ़ करोड़ घर अंधेरे में है।पानी की सप्लाई भी बंद है।यह स्थिति आने वाले कई दिनों तक जारी रह सकती है।हालांकि,जिन इलाकों में कम नुकसान हुआ है,वहां रहनेवालों को वापस लौटने की अनुमति दे दी गई थी।इलाके का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण करने के बाद फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा, ‘यह विनाशकारी है।राहत और बचाव कार्य के लिए नौसेना का एक विमानवाहक

पोत भी पहुंचने वाला है।गवर्नर ने बताया कि मोबाइल घर और तटों पर नौकाएं नष्ट हो गई हैं।अभी यह बताना मुश्किल है कि कितना नुकसान हुआ ? प्रांत की दो तिहाई आबादी यानी 1.3 करोड़ लोग बिना बिजली के हैं।प्रांत के करीब हर कोने पर इरमा के असर को देखा जा सकता है।तूफान के चलते फ्लोरिडा में छह लोगों, जार्जिया में तीन और साउथ कैरोलिना में एक व्यक्ति के मारे

जाने की खबर है।तूफान के खतरे को देखते हुए फ्लोरिडा में करीब 60 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया था।इरमा तूफान कैरिबियाई द्वीपों से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था।बारबुडा, एंटीगुआ, सेंट मार्टिन, प्यूटरे रिको जैसे छोटे द्वीपों का 90त्न कंस्ट्रक्शन तबाह हो गया।क्यूबा और हैती में बाढ़ जैसे हालात हैं।इंकी रिसर्च के मुताबिक अमेरिका और कैरेबियाई देशों को 8 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।फ्लोरिडा के जिन शहरों से तूफान टकराया था, वहां अब भी रुक-रुककर बारिश हो रही है।

रिपोर्ट-इंटरनेशनल डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!