राज्य

सड़क स्कूल आंदोलन के 19 युवा ,मज़दूर और बुद्धिजीवियों ने ली भाकपा माले की सदस्यता!

अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने पार्टी की सदस्यता की दिलाई सपथ!

गुड्डू कुमार सिंह-गड़हनी। 4 सितम्बर 23 को आरा -सासाराम स्टेट हाइवे पर भाकपा माले और उर्दू प्राथमिक विद्यालय निर्माण आंदोलन समिति के रहनुमाई में 55 घंटे सड़क स्कूल आंदोलन चला था और जीत हुई थी. स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है,आंदोलन से जुड़े युवाओं, अभिभावकों ने भाकपा-माले से जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी। 19 19 युवा ,मज़दूर और बुद्धिजीवियों ने ली भाकपा माले की सदस्यता! अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने ग्राम-बदौरा में पार्टी की सदस्यता की दिलाई सपथ!

विधायक ने कहा कि भाजपा और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ दलित व मुस्लिम समुदाय और लोकतंत्र पसंद सभी ताकतों की एकता समय की मांग है । भाजपा सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात के जरिए बिहार को लगातार अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। भाजपा की साजिश को बिहार की जनता बहुत अच्छे से समझती है और इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। मो.आलिम, अरमान आलम, शाहिद इकबाल, अनवारुल हक, मो.हजरत जलाल, मो.इमरान, एजाज आलम, शाहेब रजा, मो.सोहराब अली, मो.जाहिद हुसैन, मुमताज अंसारी, पीर मोहम्मद, मो.फकरुद्दीन, मो. शेखावत, मो.फिरोज, मो.अरमान उर्फ बड़े, मो. शहाबुद्दीन, मो.नेयाज आलम और कलामुद्दीन आदि ने सपथ ग्रहण लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!