औरंगाबाद : अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध चली छापामारी में चार वाहन के साथ जप्त हुआ 35 हजार सीएफटी बालू..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद अवैध बालू को लेकर बारूण के विभिन्न जगहों पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर बुधवार को भी जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रंजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद के द्वारा छापेमारी की गयी।जिसमें बारूण दाउदनगर सड़क के इंलिश, जानपुर, खरजावा, मंगरहिया व अन्य जगहों से अवैध डंप बालू का उठाव कराया गया।साथ ही जिनके निजी जमीन बालू डंप था वैसे जमीनों के मालिकों को चिन्हित किया गया।इस सम्बंध में पूरी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बारूण-दाउदनगर से सट्टे कई जगहों से अवैध बालू को जब्त किया गया।जिसका उठाव कराया गया।इस दौरान लगभग 35 हजार सीएफटी बालू का उठाव कराया गया है।जो सभी अवैध तरीके से बालू माफियाओ के द्वारा बालू का डंप किया गया था।कहा कि उठाव कराई गई 35 हजार सीएफटी बालू को कम्पनी के अधिकारी पंकज कुमार के माध्यम से आदित्य माल्टीकौम कम्पनी को सुपुर्द किया गया है।जिनके द्वारा हाईवा व लोडर की व्यवस्था कराई गई थी।साथ ही कहा इस अवैध कारोबर में 73 जगहों को चिन्हित किया गया है।ये वैसे जगह है जहां निजी भूमि पर बारूण- दाउदनगर सड़क के किनारे या खेतो में बालू डंप किया हुआ था। भूमि की पूरी जानकारी व इनके मालिको की रिपोर्ट अंचलाधिकारी से मांगी गयी।जिन सभी पर सम्बन्धित थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।साथ ही खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध बालू को रोकने को लेकर बीती रात को छापेमारी में भी अवैध बालू लिए तीन ट्रक व एक ट्रेक्टर को पकड़ा गया है।जिनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा।