*18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 41 मोबाईल, 07 ATM, 34 सिम भी बरामद*
गुड्डू कुमार सिंह/साईबर पुलिस भभुआ द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल का अवलोकन किया जा रहा था, तब ज्ञात हुआ कि कुछ मोबाईल नंबरों के द्वारा कर्नाटक एवं अन्य राज्यों में लोन देने के नाम पर साईबर धोखाधड़ी की जा रही है, जिसका कम्पलेन कर्नाटक राज्य से साईबर पोर्टल पर दर्ज करवाया गया है। तकनीकी जांच एवं विश्लेषण से अपराधकर्मी का मोहनिया, जिला-कैमूर में रहने की बात पता चली।
> साईबर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी गठित टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची। जब पुलिस वहां पहुँची तो कुछ लोग फोन पर बात कर रहे थे एवं पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के कम में पता चला कि वे लोग कन्नड़ भाषा में बात कर ठगी का काम करते है। साईबर अपराध कारित करने के आरोप में 18 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 17 पुरूष एवं 01 महिला है। पूछताछ करने पर पता चला कि 15 अपराधी कर्नाटक के एवं 03 अपराधी बिहार के रहने वाले हैं।
> अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस गैंग के दो मास्टरमांइड है। कर्नाटक ग्रुप का मुखिया बैंक्टेश जी है जो कर्नाटक एवं साउथ राज्यों से लोगों को साईबर धोखाधड़ी करने के लिए बिहार लाता है। इन लोगों के द्वारा ऑनलाइन लोन के लिये एड डाल कर साईबर धोखाधड़ी की जाती है। बिहार ग्रुप का मुखिया कौशल कुमार जो नालंदा जिला का रहने वाला है, जो फरार चल रहा है।
> घटनास्थल से 41 मोबाईल 34 सीम, 07 ATM, 05 कॉपी जिसमें धोखाधड़ी कर बरामद रूपये का ऑकड़ा रखा जाता था पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
उक्त परिपेक्ष्य में साईबर थाना द्वारा कांड संख्या-21/24,धारा-303(2)/318(2)/318(4)/319(2)/336(2)/336(3)/340(2)/61(2) एवं 66(B)/66(C)/66 (D) IT ACT में प्राथमिकी दर्ज की गयी । दिनांक-04.11.24 भारतीय न्याय संहिता
गठित टीम का नामः- 01 पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री अनिकेत अमर 02 पु०नि० संजय कुमार रजक, साईबर थाना 03 पु०नि० मनोज कुमार पाठक, साईबर थाना 04 म० सिपाही- 905 नंदनी