देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्षत्रिय संगठनो ने मिलकर काम करने का लिया संकल्प…

बिहार के सभी क्षत्रिय राजपूत,संगठनो का एकीकरण मोर्या होटल फ्रेजर रोड में दिप जलाकर बड़ी धूम धाम से मनाया गया।क्षत्रिय संगठनो ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।तालमेल के लिए 21 सदस्यो की कमिटी का गठन हुआ है।साथ ही साथ दुख सुख भागीदारी निभाने का भी संकल्प लिया है।बिहार में सक्रिय सभी क्षत्रिय संगठनो ने रविवार दिनांक-13.08.18 को एक जुट दिखाते हुए समाज उठान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।होटल मोर्या में आयोजित एकीकरण समारोह में पहले वैठक फिर, गोल मेज सम्मेलन हुआ आखिर में 21,सदस्यों को ऑडिनेशं कमिटी का गठन हुआ।कार्य कर्म की सुरुआत मुख्य समन्वयक राणा सिंह द्वारा किया गया।इसके

बाद मुख्य अतिथि सेवा निर्वित मुख्य न्यायाधीश युoपीo सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को समाज में वयाप्त कुरीतिया, दहेज, इत्यादि के कारण समाज में व्याप्त विखराव, को खत्म करें।और एक जूट होकर रहने का शपथ दिलाई।एक खास पहल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में जो समाज से सीधे जुड़ी हुई है।जैसे, विवाह कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, किसी की हत्या होने पर विरोध, इतिहास के पन्नों को कही से भी देखा जाये किसी भी काल खण्ड में देखा जाये, क्षत्रिय महापुरुषों की उज्जवल कीर्ति, स्वर्ण अक्षरो में अंकित है टॉड, ने राजपूत जाति का चरित्र, चित्रण, महान, शूरता देशभक्ति, स्वाभिमान, प्रतिष्ठा, अतिथि सत्कार, संस्कार, इत्यादि की चर्चा की।

रिपोर्ट-रीता सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!