ब्रेकिंग न्यूज़

गलत नीयत से घर में घुसे अपराधी,विरोध पर कर दी हत्या…

 

         

नवादा-26-12-2016,रेणु देवी का शव घर के मुख्य कमरे में पड़ा था।फर्श पर हर तरफ फैला खून उसके साथ हुईं दरिंदगी की कहानी बयां कर रहा था।चेहरे,हाथ,पेट और शरीर के अन्य हिस्से पर जख्म के गहरे निशान थे।किसी ने उसे बड़ी बेरहमी से चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।घटना के वक्त वह घर में अकेली थी।यह घटना बिहार के नवादा जिले के आनंदपुरा गांव की है।रेणु के बच्चे स्कूल गए हुए थे।घर लौटने पर बच्चों ने देखा कि उनकी मां को किसी ने बेरहमी से मार दिया हैखून देखते ही बच्चे चिल्लाने लगे।बच्चों की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे तो कमरे की हालत देख वे भी चौक गए।सूचना मिलने पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि अकेली महिला को देख अपराधी गलत नीयत से घर में घुसे होंगे और विरोध पर रेणु को मार दिया।डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है।रेणु देवी के पति सुनील यादव एसटीएफ के जवान हैं वह पटना में ड्यूटी पर तैनात थे।

Riport-news ripoter

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!