धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंत।..

अररिया (अब्दुल कैय्यूम)। अररिया जिला के पलासी प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, थाना व ब्लॉक परिसर में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस क्रम में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पंजली अर्पित की। इस दौरान उनके बताए मार्गो पर चलने की अपील की। थाना में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी व चौकीदारों ने बाबा भीम राव अम्बेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वही प्रखंड परिसर में बाबा डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान सब से पहले बाबा साहेब के तैल चित्र पर एससी,एसटी कर्मचारी के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मांझी, व भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम कुमार, व विनोद ऋषिदेव, मोती लाल ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस के बाद वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गो पर चलने की अपील की। इस अवसर पर दिनेश ऋषिदेव, राम कृष्ण मांझी, सत्यनारायण मांझी, अर्जुन राम,हरि मोहन व महावीर दास आदि मौजूद थे।